VIDEO : वीर जवानो के हौसला अफजाई के लिए सामने आए छत्तीसगढ़ के डॉक्टर्स |

0
20

रायपुर / पकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने में हुई एयर स्ट्राइक से देश की जनता गदगद है | वो इसे हमारे शहीद जवानो को सही श्रद्धांजलि बता रहे है | लोगो का मानना है कि आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब देकर हमारी सेना और सरकार ने  एक बार फिर पाकिस्तान  के दांत खट्टे कर दिए | रायपुर में डॉक्टरों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के जवानो को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की | 

रायपुर के मरीन ड्राइव में मौजूद ये सभी लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना और CRPF की हौसला अफजाई में जुटे है | पुलवामा में CRPF के शहीद जवानो को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जुटे ,इन लोगो ने हमारे वीर जवानो के शौर्य और पराक्रम को याद किया | पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक को हर किसी ने पूरी तरह से जायज ठहराया | लोगो का मानना है कि वायु सेना और भारत सरकार ने हमारे देश की आन ,बान और शान को  विश्व मानचित्र पर ला खड़ा किया है | आतंकवाद और उसे संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई किए जाने को लेकर लोगो ने हमारे सैनिको की हौसला अफजाई की | इस मौके पर पुलवामा हमले में शहीद जवानो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया |

 इस मौके पर CRPF  के जवानो ने भी अपने साथियों के शौर्य , पराक्रम और बलिदान को याद किया | गौरतलब है कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने और दुश्मनो को उनके असली ठिकाने तक पहुँचाने के लिए CRPF का महत्वपूर्ण रोल है | आतंकवाद और नक्सलवाद से ग्रसित इलाको में CRPF  के जवान देश के दुश्मनो से लोहा ले रहे है | अपनी जान की बाजी लगाकर ये जवान दुश्मनो के अरमानो पर पानी फेरने में जुटे है | 

 पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद हमारे वीर सैनिको के सम्मान में पूरा देश जुट गया है | उनकी गौरव गाथा लोगो की जुबान पर है |   

https://youtu.be/KgnyFiZ5W6A