VIDEO : विधायक भीमा मंडावी की मौत से गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति |

0
14

किशोर साहू बालोद  [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ] 

बालोद / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के कुआकोंडा मार्ग में नक्सलीयो द्वारा विधायक के काफिले पर बम ब्लास्ट किए जाने से पांच जवान शहीद होने व भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत की खबर पूरे देश मे आग की तरह फैल गई…तो वही नक्सलियों द्वारा किए गए इस कायराना हरकत के बाद भी जिला कांग्रेस भवन बालोद में ढोल-नगाड़े के साथ कांकेर लोकसभा के कांग्रेसी प्रत्याशी बीरेश ठाकुर का इंतजार किया जा रहा था…जैसे ही ढोल नगाड़े का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तो कांग्रेसियों ने तत्काल ढोल नगाड़े को बंद करा दिया | कांकेर लोकसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी बिरेश ठाकुर के पहुचते ही कांग्रेस भवन के सामने श्रद्धाजंलि दी गई ।श्रद्धाजंलि सभा मे कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष बालोद सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे | 

https://youtu.be/1_zCIDZZG0w