VIDEO : विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियों सामने आया | पाकिस्तानी धरती पर उतरते ही उनके साथ हुआ बुरा सलूक |

0
13

बुधवार को पाकिस्तानी हमलावर विमान का पीछा करते हुए भारतीय पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत इलाके में जा फंसे | बताया जाता है कि LoC  से मात्र सात किलोमीटर दूर स्थित भिंबर जिले के होरान गांव में वे पैराशूट से नीचे उतरे | मौके पर मौजूद रज्जाक चौधरी नामक शख्स ने उन्हें आसमान से नीचे आते देखा और शोरगुल मचाया | इसी दौरान गांव के दक्षिणी छोर में एक विमान भी क्रैश हुआ था |  देखते ही देखते पायलट अभिनंदन को ग्रमीणों ने घेर लिया | कुछ ही देर में पाक आर्मी के जवानों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया | पाकिस्तानी ग्रमीणों और सेना के जवानों ने वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की | बावजूद इसके इस निर्भीक पायलट ने पाकिस्तानियों के सामने घुटने नहीं टेकें  | अभिनन्दन के जस्बे की पूरे देश में तारीफ हो रही है | देखिये पाकिस्तानियों ने कैसा सलूक किया हमारे जाबाज पायलट के साथ | 

https://youtu.be/0PI4v6wU3ms
https://youtu.be/fc4xRDVb_x8