रघुनंदन पण्डा /
रायपुर / सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट), रायपुर में कोल इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम), कोलकाता द्वारा प्रयोजित निःशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण ‘‘मशीन ऑपरेटर- प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग ;डव्.च्च्द्ध‘‘ के प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। ज्ञात हो कि सिपेट, रायपुर में कोल इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) कोलकाता द्वारा प्रयोजित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 200 बेरोजगार युवाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें से 30 अप्रैल तक पूर्ण हुये सभी 120 प्रशिक्षणार्थिओं को देश के विभिन्न कम्पनियों जैसे मेसर्स पी.पी.ए.पी. ऑटोमोटिव लिमिटेड, अहमदाबाद, मेसर्स टाटा आटोकॉम प्रा. लिमि.- पुणे, बी.एस.ए. कार्पोरेशन लिमिटेड, पुणे, मेसर्स जय भवानी माता इंडिस्ट्रिज, पुणे एवं मेसर्स सांई इंडस्ट्रिज प्रा.लिमि. पुणे में रोजगार प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ए.के.पाण्डे, महाप्रबंधक, कोल इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम), कोलकाता, सिपेट-रायपुर के निदेशक एवं प्रमुख श्री ए.के.जोशी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री ए.के.पाण्डे, महाप्रबंधक, कोल इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम), कोलकाता ने सिपेट, रायपुर के टूल रूम, प्रोसेसिंग एवं टेस्टिंग विभाग का निरीक्षण उपरांत सिपेट, रायपुर की सराहना की एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये बताया कि सिपेट मे प्राप्त इस प्रशिक्षण एवं रोजगार के द्वारा प्रशिक्षणार्थी अपना बेहतर भविष्य बना सकते है। मुख्य अतिथि श्री ए.के.पाण्डे, द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण किये गये प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर लेटर एवं सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया।