video: रायपुर के रिंग रोड में रोमांचक हादसा ,चार बार पलटी खाई कार | बाल बाल बचे राहगीर और वाहन चालक |

0
11

रायपुर / रायपुरा मार्ग पर शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई | कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होते ही उसने तीन चार पटखनी खाई | लेकिन हैरत करने वाली बात यह रही कि कार सवार दोनों व्यक्तियों का बाल भी बांका नहीं हुआ | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि यह “ड्रिंकिंग एण्ड ड्राइविंग ” का मामला है | फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है | देखिये हादसे का वीडियों |    

https://youtu.be/3IlpL0Orr0o