रायपुर / रायपुर के मरीन ड्राइव स्थित तेलीबांधा तालाब में सैर सपाटा करने पहुंचे लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने एक “नौजवान” लड़की को तालाब में छलांग मारते देखा | लोग यह नहीं समझ पाए कि यह लड़की आत्महत्या के लिए पानी में कूदी है | पहली नजर में उन्होंने समझा कि मौसम की मस्ती है , लेकिन लड़की जब पानी में तड़पती दिखाई दी तब उन्हे हकीकत का एहसास हुआ | मौके पर मची चीख-पुकार के बाद फौरन इस लड़की को बचाने के लिए कुछ लोग पानी में कूदे , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी | हालांकि कुछ देर बाद लड़की को पानी से बाहर निकाल लिया गया | प्राथमिक जांच में ही लड़की के “प्राण पखेरू” उड़ने की बात सामने आई है |
मृतिका की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाहारा भेज दिया | पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है। फिलहाल लड़की की पहचान अब तक नहीं हो पाई है | दरअसल गुरुवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच मरीन ड्राइव में सैर सपाटा के लिए पहुंचे लोगों ने तालाब में लड़की की लाश देखि । इसके बाद वहां पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसकी जानकारी तेलीबांधा थाने में दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया | लड़की की मौत के बाद अब मरीन ड्राइव की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहा है। रात के 2 बजे तक यहां चहल पहल होती हैं। वहां पर एक लड़की की डूबने से मौत हो जाती हैं और इसकी जानकारी न तो वहां पर मौजूद लोगों को होती हैं और ना ही ड्यूटी कर रहे गार्ड को। वहीँ इस घटना के बाद से रात में गस्त पुलिस सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
