उपेंद्र डनसेना रायगढ़
रायगढ़ के चक्रधर नगर स्टेट बैंक में देर रात अज्ञात चोर ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर बडी चोरी का प्रयास किया । लेकिन वह पूरी तरह नाकाम रहा । देर रात लगभग 1 बजे डिग्री कालेज के सामने स्थित एसबीआई की चक्रधर नगर शाखा का मुख्य द्वार सुबह 10 बजे खुला देखकर बैंक के अधिकारियों नें चक्रधर नगर थाने में सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अंदर लॉकर तथा अन्य जगहों के भी ताले टूटे हुए मिले । लेकिन चोरी कोई रकम नही ले जाए पाए । शातिर चोर ने मुख्य द्वार में लगे दो ताले तथा अंदर के दो ताले तोड़कर सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया और उसके कनेक्शन भी काट दिए थे ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर और चक्रधर नगर थाने की पूरी टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज जब्त करके अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं । बैंक के ठीक बगल में झाडियों के बीच चारो टूटे हुए ताले भी पुलिस ने बरामद करके डॉक स्वायड की मदद लेकर अपनी जांच तेज कर दी है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि देर रात लगभग 1 बजे मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है और चोरों की संख्या सीसीटीवी कैमरे के अनुसार एक ही है बावजूद इसके अन्य कैमरों के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं और अभी तक बैंक के अंदर की रकम को चोरी होनें की जानकारी बैंक अधिकारियों ने नही दी है | उनका कहना है कि पूरी जांच के बाद चोरों तक पुलिस पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है ।