VIDEO: यातायात के लिए नहीं बल्कि डंडे बरसने से बचने के लिए पत्रकार पहनने लगे हेलमेट |

0
16

रायपुर / रायपुर में पत्रकारों ने बीजेपी के विरोध के लिए अनोखा नुस्खा आजमाया है | बीजेपी दफ्तर में पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस हो या फिर नेताओ से बातचीत | पत्रकार यहाँ हेलमेट पहन कर जा रहे है | दरअसल हफ्ते भर पहले किसी बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ की एक पत्रकार से बहस हो गयी थी | वाद विवाद इतना बढ़ा की बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उस पत्रकार की पिटाई कर दी | हालांकि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन बीजेपी कार्यकताओ के खिलाफ FIR दर्ज की और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की | लेकिन पत्रकारों का संगठन इस बात को लेकर अड़ा हुआ हैं कि आरोपी बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओ को बीजेपी , पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए |  यह घटना इतनी शर्मनाक थी कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी ट्वीट के माध्यम से घटना की तीखी निंदा की थी। 

रायपुर के बीजेपी दफ्तर में हुई इस घटना के बाद से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है | प्रदेश के अलग अलग जिलों में पत्रकार साथी इसका विरोध कर रहे है तो कही पर धरना दे रहे है | सभी पत्रकारों ने एक स्वर से भाजपा के इस कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दावा करने वाले तथा प्रदेश में 15 साल तक सत्ता में रहने वाले भाजपा के नेता लगातार मीडिया के साथ अपमानजनक बर्ताव रहे हैं | 

https://youtu.be/9upGhiPMii4