VIDEO : मुंगेली में राजस्व टीम ने अवैध उत्खनन व परिवहन करते दो हाइवा व एक जेसीबी किया जब्त | 

0
12

नईम खान / 

मुंगेली में खनिज संपदा की अवैध तरीके से परिवहन और उत्खनन की शिकायत पर राजस्व टीम ने कोतवाली थाना इलाके के जमहा गांव में दबिश देकर मुरुम के अवैध उत्खनन व परिवहन करते 2 मुरुम से भरी हाइवा और 1 जेसीबी को जब्त कर कार्रवाई की है | तहसीलदार अमित सिन्हा ने बताया कि लगातार मुरुम की अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिल रही थी | इससे लाखो रुपये की राजस्व की क्षति हो रही थी | जिसे संज्ञान में लेकर दबिश दी गई और घटना स्थल से ही रंगेहाथ मुरुम की उत्खनन करते 1 जेसीबी और मुरुम से भरी 2 हाइवा को जब्त किया गया है |  जब्त करने के बाद बीच रास्ते से जेसीबी के चालक द्वारा भगाने को कोशिश की गई लेकिन बाद में उसे जब्त कर लिया गया |  

तहसीलदार ने बताया कि इस मामले पर वाहन चालक और मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी |  साथ ही खनिज संपदा की हानि को लेकर शिकायत मिलने पर कार्रवाई जारी रहने की बात कही। वही दूसरे पहलू पर देखा जाए तो राजस्व विभाग के द्वारा इस तरह की कार्रवाई से कही न कही खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है | 

https://youtu.be/_QokXtm7VVo