VIDEO: महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह |

0
13

अरविंद यादव /

महासमुंद / चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी पारा बढ़ने लगा अब स्टार प्रचारक चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं आज महासमुंद के बसना में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू को वोट देने की अपील कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का भी लोगों से अपील किया है | स्टेज पर पहुंचते ही राजनाथ सिंह ने कहा देर आया हूं लेकिन दुरुस्त आया महासमुंद के लोगों से मुझे लगाव है,कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2008 से 2014 तक कांग्रेस ने गरीबो के लिये 25 लाख मकान बनाये हमारी सरकार ने इन पांच सालों में 1 करोड़ 30 लाख मकान बनाये।

छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल में विकास बहुत तेजी से हुआ इतना विकास पुरे भारत के किसी राज्य में नहीं हुआ है | हाल ही में दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर उन्होंने कहा कि हमारे विधायक और जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दूंगा उन्हें छोडूंगा नहीं । राजनाथ सिंह ने कहा नक्सलियो की कमर टूट चुकी है छत्तीसगढ़ में ही कुछ बचे है। कांग्रेस के कार्यकाल में जमीन से लेकर आकाश तक घोटाला हुआ है और आज कांग्रेस मोदी जी पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा रही है। राजनाथ ने कहा मोदी जी पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाने वाले पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।

https://youtu.be/QOnlzffn-lw