VIDEO: मंदिर में भाई की जगह पंडा बनकर बैठी थी बहन , गुस्साए भाई ने चाकू से किया हमला |  

0
21
नईम खान / 

मुंगेली के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शक्तिमाई मंदिर में एक निर्दयी भाई ने अपनी ही बहन पर सिर्फ इस वजह से चाकू से हमला कर दिया क्योंकि वह मंदिर में भाई की जगह पर पंडा बनकर बैठ गई | आरोपी शंकर साहू मदिर का पंडा है | उसे मंदिर में दान से प्राप्त राशि मिलती है | जिसको लेकर भाई और बहन में इतना ज्यादा विवाद बढ़ा कि भाई ने चाकू से बहन पर हमला कर दिया | घटना बुधवार की है आरोपी शंकर की गैरहाजिरी में बहन शारदा शक्तिमाई मंदिर में पूजा की गद्दी पर बैठ गई | इसकी जानकारी लगते ही भाई-बहन के बीच में दान की राशि को लेकर विवाद हो गया | जिसके चलते भाई ने अपनी ही बहन पर चाकू से हमला कर दिया |  हमले का शिकार हुई शारदा को गंभीर चोटें आई हैं | खून से लथपथ मंदिर के अंदर में बैठी लड़की ने लोगों से थाने ले जाने की गुहार लगाई | स्थानीय लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी गई | जिसके बाद पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर आरोपी भाई और उसकी पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया गया है | 

https://youtu.be/Vdvd9uaCT_g