VIDEO: भिलाई में मजदूर नेता के ऊपर हुए हमले के विरोध में सीटू समेत अन्य यूनियन ने बोरिया गेट किया जाम |

0
22

रघुनंदन पंडा /

भिलाई / बीएसपी के सीनियर लीडर योगेश कुमार सोनी पर हुए प्राणघातक हमले के खिलाफ सीटू समेत अन्य यूनियन ने बुधवार की सुबह से बोरिया गेट जाम कर दिया। बीएसपी कर्मियों को दूसरे रास्ते से भेजने के लिए आईआर विभाग की टीम जुटी रही। इस दौरान कुछ कर्मियों ने भीतर जाने का प्रयास भी किया, जिन्हें रोक दिया गया। इस दौरान झड़प जैसी स्थिति भी बनी। बोरिया गेट से एक भी कर्मचारी या अधिकारी को प्रदर्शनकारियों ने भीतर जाने नहीं दिया। गेट को खुला रखकर कार्मिकों के आने का इंतजार जरूर सीआईएसएफ के जवान कर रहे  थे | 

आगे आकर किया समर्थन :-

इस मौके पर एचएमएस के प्रमोद मिश्रा, लखविंदर सिंह, एक्टू के श्याम लाल साहू, बृजेंद्र तिवारी, श्रमिक नेता बृज बिहारी मिश्रा, इंटक के अरुण सिंह सिसोदिया, लोईमू के कलादास डेहरिया समेत अन्य यूनियन के प्रतिनिधि भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और अपनी बात रखी।

इस मौके पर सीटू के अध्यक्ष एसपी डे और महासचिव डीवीएस रेड्डी ने कहा कि जिसने भी हमला किया और हमला करवाया दोनों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे। उन्होंने यह मांग एसपी से मिलकर भी की है। इस मामले में विधायक से भी चर्चा की गई है। मजदूरों के लिए आवाज उठाने वाले साथी के लिए नियमित कर्मचारी के साथ-साथ ठेका मजदूर भी सुबह से ही बोरिया गेट पर पहुंच गए थे।

यह है मामला :-

बीएसपी के मजदूर नेता योगेश कुमार सोनी पर अज्ञात लोगों ने मंगलवार को प्राणघातक हमला कर दिया। घायल सोनी को सेक्टर-9 हॉस्पिटल के वार्ड एच-4 में दाखिल करवाया गया है। उन पर हमला मंगलवार को उस समय किया गया जब वे जनरल शिफ्ट में सुबह 8 बजे ड्यूटी जा रहे थे। नकाबपोश हमला करने के बाद मैत्रीबाग मार्ग से निकल गए। इस घटना को लेकर ही सीटू ने बोरिया गेट बंद का आह्वान किया था ।

https://youtu.be/BQBL9D3lfwI