VIDEO : ब्लड बैंक के जनरेटर में लगी आग , जनरेटर जलकर हुआ खाक | दमकल ने आग पर पाया काबू

0
21

गेंदलाल शुक्ला /

कोरबा / नगर के घंटाघर स्थित बिलासा ब्लड बैंक में शनिवार की दोपहर आग लग गयी। आग से ब्लड बैंक का जनरेटर जल गया। समय रहते आग पर काबू पाकर ब्लड बैंक को बड़ी हानि से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार आज रख रखाव के लिए पूरे शहर की बिजली सुबह नौ बजे से बंद रही। ब्लड बैंक में बिजली के लिए जनरेटर चलाया जा रहा था। अनुमान है कि भारी गर्मी के बीच गरम होकर जनरेटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना तुरन्त फायर बिग्रेड को दी गयी। कुछ समय में ही फायर बिग्रेेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।हादसा का सुखद पहलू यह रहा कि आग को आस-पास फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। फलतः कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। घटना से ब्लड बैंक को भी भारी क्षति से बचा लिया गया।

https://youtu.be/q_kVU1AYIbU