
किशोर साहू
बालोद| जिला के दल्लीराजहरा मे राज्य स्तरीय म्यूथाई चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ सीनियर म्यूथाई दल घोषित किया गया है । ये खिलाड़ी राष्ट्रीय मेंगलुरु में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । खिलाड़ियों का चयन 18वीं राज्य स्तरीय म्यूथाई चैंपियनशिप के आधार पर किया गया । बीएसपी के छात्रावास परिसर मे आयोजित इस चैम्पयनशिप मे 11 जिला के 80 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया | जिसमे 38 खिलाड़ियो का चयन किया गया | ये 38 खिलाड़ी आगामी 19 से 24 नवम्बर को बैगलोर कर्नाटक मे आयोजित राष्ट्रीय सीनियर म्यूथाई चैंम्पियनशिप मे राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे ।
यह
चैंम्पियनशिप दो वर्गो मे सम्पन्न हुआ ,अंडर 23 ईयर और 23 से 40 ईयर | अलग अलग कैटेगिरी मे खिलाड़ियो का चयन किया गया | आयोजन के दूसरे दिन विजेता खिलाड़ियो को पुरूस्कृत किया गया | बताया गया कि दल्लीराजहरा मे म्यूथाई खिलाड़ियो के लिये बाक्षिंग रिंग की बहुत अच्छी सुविधा है | बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य मे सबसे पहले इसी शहर मे म्यूथाई खेल को खेला गया और प्रतियोगिता भी सबसे पहले इसी नगर मे हुआ है | म्यूथाई एक ऐसा खेल है जो बहुत हि कम जगहो पर होता है | ऐसे मे दल्लीराजहरा मे इस आयोजन से इस दिशा मे रूचि रखने वाले क्षेत्रीय खिलाड़ियो को कुछ नया सीखने का मौका मिला।