सूरज सिंह /
बेमेतरा | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में जिला अस्पताल के सामने झाड़ियों में लावारिस सूटकेस मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई | लोगों की नजर जब इस बैग पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लिया | चुकि बैग संदिग्ध अवस्था में था लिहाजा पुलिस ने भी सतर्कता बररते हुए बैग की तलाशी ली | जांच के दौरान पुलिस को बैग के भीतर BSF जवान के कुछ कपड़ा और दैनिक उपयोग का सामान मिला | जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली |
दरअसल लावारिस हालत में पड़े इस बैग पर लोगों की नजर पड़ी , तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई | जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई | बहरहाल पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया है , वही जवान से संपर्क साधने में जुट गई है |
