VIDEO : बिजली बिल हाफ की जगह , बिजली वोल्टेज ही हो गया हाफ | अन्नदाता किसान व ग्रामीण हो रहे परेशान |

0
21

किशोर साहू { Edited By: ऋतुराज वैष्णव } 

बालोद / राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ की घोषणा के बाद बिजली बिल  हाफ की बाट जो रहे मथेना गाँव के किसानों की पिछले दो माह से बिजली सप्लाई ही हाफ हो गई है | लो वोल्टेज के चलते सैकड़ो एकड़ में लगे धान की फसल में पानी सिचाई नहीं होने से अन्नदाता किसानों की पूरी फसल तबाह हो गई | ग्रामीणों की माने तो दो माह में कई बार विभाग की चक्कर लगाने के बाद भी बिजली विभाग किसानों की समस्या की कोई सुध नहीं ले रहा है | 

दरअसल विधानसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा कांग्रेस को दिए गए जनादेश के बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता की सिहासन में 15 साल से काबिज भाजपा की विदाई हो गई | जहाँ चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में किसानों के लिए तमाम वादे किए गए थे| प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बहुमत देकर सत्ता का सिहासन सौप दिया | तो पार्टी ने प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौप दी | मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जा मांफ की घोषणा कर प्रदेश की जनता को सौगत दी | जिसके बाद बघेल ने प्रदेश में बिजली बिल हाफ की घोषणा कर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिजली बिल हाफ की सौगात जनता को दिए जाने को लेकर जमकर अपनी सरकार की गुणगान गाये | लेकिन बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र डौंडी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मथेना के ग्रामीणों को बिजली बिल हाफ की सौगात का तो पता नहीं, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या जरुर मिल गई | गाँव की ग्रामीणों की माने तो लो वोल्टेज की समस्या कोई एक दो दिन की नहीं, बल्कि यह समस्या लगातार दो माह से बनी हुई है….जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा डौंडी और बालोद बिजली विभाग पहुच अवगत कराया गया बावजूद इसके विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया | वही दो माह से गाँव में बनी लो वोल्टेज की समस्या के चलते खेतों में सिचाई के लिए लगाए गए पानी के बोर से पानी की धार की बजाय पानी बूंद-बूंद रिस रहा है |  बोर के पास लगे वोल्टेज मीटर  220 वोल्ट की जगह मात्र 150,141 दिखा रहा है ,  तो वही घरो में लगे पंखे व कूलर भी नहीं चल पा रहा है | लो वोल्टेज के चलते किसानों की लगभग 100 एकड़ खेतों में लगे धान की फसल में सिचाई नहीं हो पायी और पूरी फसल तबाह हो गयी | 

वही मामले में मिडिया के सामने आने के बाद बिजली विभाग के जिला अधिकारी वीके. डहरिया ने मिडिया से जानकारी मिलने की बात कहते हुए टीम भेज लो वोल्टेज की समस्या दूर करने की बातों पर जोर दे रहे है |  

https://www.youtube.com/watch?v=1pqtzPA8qL4