VIDEO: बस की ठोकर से मासूम बच्ची की मौत , ग्रामीणों में आक्रोश किया चक्काजाम |

0
3

किशोर साहू /

 बालोद- जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर में सुबह 7:00 बजे के आसपास आनंद बस सर्विस की एक बस ने एक आठ वर्षीय बच्ची को ठोकर मार दी, जिससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्ची को उप.स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा ले जाया गया, जहां बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए घायल बच्ची बेहतर ईलाज के लिए राजनांदगांव जिला रिफर कर दिया गया, लेकिन घायल निकिता देवांगन की सांस राजनांदगांव अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते मे थम गई |  बच्ची की मौत की जानकारी लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मामले में कड़ी कार्यवाही व उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए, घटना स्थल  संबलपुर बस स्टैंड में इकट्ठा होकर बालोद-राजनांदगांव मुख्यमार्ग में चक्कजाम कर दिया | चक्कजाम की सूचना मिलते ही पुलिस व राजस्व विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, जहां घंटो मशक्कत के बाद आखिरकार ग्रामीण अधिकारियों की बात मान चक्कजाम को खत्म किया।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका नितिका देवांगन आठ वर्ष, पिता घनश्याम देवांगन मुख्यमार्ग में स्थित किराने की दुकान से कुछ सामान खरीदी कर रोड़ पार कर रही थी , कि अचानक डौंडीलोहारा की ओर से आ रही आंनद बस सर्वीस की बस ने बच्ची को ठोकर मार दी, घटना के बाद बस चालक ने बस को घटना स्थान में ना रोक  देवरी थाने ले जाकर खड़ा कर दिया | फ़िलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है | 

https://youtu.be/b2H33z_8hWw