video : फिर हुआ पत्रकार पर हमला ,बेमेतरा के साजा में वीडियो जनर्लिस्ट पर पुलिस का हमला ,मारपीट के बाद पत्रकार को लॉकअप में डालने का आरोप ,थाने के सामने धरने पर पत्रकार

0
11

सूरज सिन्हा

बेमेतरा| छत्तीसगढ़ में भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की गूंज हो रही हो लेकिन हालात बेहद खराब है | पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस पुलिस महकमे के कंधो पर है उसकी के कर्मचारी पत्रकारों पर ज्यादती करने से नहीं चूकते | घटना बेमेतरा के साजा इलाके की है | यहाँ अवैध शराब के कारोबार और उस पर अंकुश लगाने के मामले में बरती जा रही कोताही पर समाचार संकलन कर रहे एक स्थानीय पत्रकार के साथ एक पुलिस कर्मी ने अभद्र व्यवहार किया | घटना के बाद तमाम पत्रकारों ने पुलिस खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकारों ने साजा थाने के सामने प्रदर्शन किया |

https://youtu.be/RoaMIY-WoOg

बेमेतरा के साजा थाने परिसर में फैली शराब की बोतलों का वीडियो बना रहे निजी चैनल के एक पत्रकार की पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी | यही नहीं नाराज पुलिस कर्मियों ने पत्रकार का मोबाईल भी छीन लिया | पीड़ित पत्रकार के मुताबिक उसके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज भी की गई |  

पीड़ित पत्रकार के मुताबिक साजा थाने में पदस्थ एएसआई डी एन सिंह, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है | पीड़ित पत्रकार योगेश सिंह ठाकुर ने बताया कि समाचार कवरेज के दौरान थाना परिसर में शराब की बोतलें फैली हुई थी | थाने के इर्द-गिर्द ही शराब की भरमार और मदिरापान स्थल को लेकर वे खबर बना रहे थे | घटना स्थल का वीडियो बनाकर वो टीआई से वर्जन के लिए इंतजार कर रहे थे | इसी समय एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया | उन्हें मारपीट के बाद लॉकअप में भी बंद किया गया | हमलावर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पत्रकारों का प्रदर्शन जारी है | लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस विभाग के कोई भी बड़े अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है |