VIDEO: पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी कोरबा सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव , बसपा के साथ गठबंधन बरकरार |

0
28

कोरबा / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोरबा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे | अजीत जोगी ने कोरबा में इस बात का ऐलान किया है |  अजीत जोगी ने कहा कि वे कोरबा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे |  

छत्तीसगढ़ में बसपा ने अब तक आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है |  बसपा की पहली सूची आने के बाद अजीत जोगी ने मीडिया से कहा था कि उनसे बगैर पूछे ही नामों का ऐलान कर दिया गया | इस सूची में छह सीटों पर प्रत्याशियों के नाम थे |  इसके बाद दो अन्य सीटों पर बीते रविवार को बसपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया |  इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि बसपा जोगी गठबंधन टूट सकता है और सभी 11 सीटों पर बसपा के ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का गठबंधन बरकरार रहेगा बसपा से गठबंधन पर जोगी ने कहा कि गठबंधन था, है और रहेगा।

https://youtu.be/yvyEgHWOQrY