video :पिता और पुत्र ने लूटी युवती की आबरू , युवती की रिपोर्ट पर पुत्र कुबेर वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी पिता मोहन वर्मा फरार ।

0
17

 सूरज सिंह | 

बेमेतरा | प्रेमिका के अरमानों का गला घोंटने के आरोपी दगाबाज प्रेमी द्वारा रोंगटे खड़े करने वाली दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है । शादी का झांसा देकर युवती की आबरू लूट ली | इसमें युवक के पिता ने भी उसका साथ दिया | युवक पीड़िता को किसी न बताने और जान से मारने की धमकी दी थी | लेकिन पीड़िता ने किसी तरह से हिम्मत कर इसकी लिखित शिकायत के पास की | जिसके बाद  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज लिया है | पुलिस आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है | वही शिकायत की जानकारी लगते ही पिता फरार है | बहरहाल पुलिस पिता की तलाश में जुट गई है | 


दरअसल पूरा मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पदुमसरा का है ,जहां पर एक 19 वर्षीय युवती के साथ पिता और पुत्र ने शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म किया | पुलिस ने बताया कि आरोपी कुबेर वर्मा के साथ युवती का प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया और शादी से मुकर गया , जिसपर युवती ने मामले की जानकारी आरोपी के पिता मोहन वर्मा को बताया तो उसने युवती की अपने लड़के से शादी कराने का झांसा देकर दुष्कर्म किया ।  अब मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,वही आरोपी पिता की पतासाजी पुलिस कर रही है ।

https://youtu.be/IpqHJsQ26YU