
भोपाल / मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की गणेश विसर्जन समारोह में पूजा पंडाल में नागिन डांस करते हुए मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से पूरे पंडाल में हड़कंप मच गया। इस अविश्वसनीय घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी सन्न रह जाएंगे। दरअसल कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कटिया में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान लोग नाच-गाने में व्यस्त थे | इसी दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई | गणेश विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे | इसी दौरान नागिन डांस करते हुए राजकुमार ठाकुर नामक युवक की मौत हो गई | घटना गुरुवार रात तकरीबन 10 बजे की है |
मृतक के पिता गुरुप्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों राजकुमार को एक सड़क दुर्घटना के दौरान सिर में चोट लगी थी | हालांकि उपचार के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गया था | नागिन डांस के दौरान सिर के बल गिरने के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब लोगों को समझ में आया कि राजकुमार की मौत हो चुकी है तब गणेश विसर्जन कार्यक्रम में मातम पसर गया | लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर राजकुमार की मौत कैसे हो गई | विसर्जन कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी, जिसके चलते पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद है | हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |