राकेश शुक्ला /
कांकेर नगर पालिका के दमकल केंद्र से शहर में पानी सप्लाई की जाती है और उसी जगह पर नगर पालिका की ओर से कचरा डंप किया जा रहा है | पाइप लाइन के पास पसरी गंदगी पानी को दूषित कर रही है, जिससे शहर में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है | शहर में कचरा डंप करने की जगह नहीं है। नगर पालिका कई सालों में शहर के कचरे को डंप करने की जगह नहीं तलाश सकी है | नगर पालिका जहां भी कचरा डंप करना चाहती है वहां, लोगों का विरोध शुरू हो जाता है, वहीँ फायर ब्रिगेड कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि यहाँ पर लगभग तीन महीने से शहर के वार्डों से निकलने वाला कचरा डंप किया जा रहा है | जिसके कारण कार्यालय में पूरा बदबू फ़ैल गया है और मुह ढककर यहाँ पर आठ घंटे डियूटी करते है | बदबू और गन्दगी के चलते बीमार भी पड़ने लगे है |
इस मामले में नगर पालिका के सीएमओ सौरभ तिवारी का कहना है कि नगर पालिका के पास शहर का कचरा डंप करने के लिए जगह नहीं है। जब कचरा प्रबंधन के लिए जगह मिलेगा वहां से कचरा हटा दिया जाएगा। अभी फिलहाल फायर ब्रिगेड कार्यालय में ही कचरा डाला जा रहा है |