राकेश शुक्ला /
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल में बाजार स्थल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर पोस्टर फेके | नक्सलियों ने आरएसएस कार्यकर्ता दादूसिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आदिवासियों को छोड़ने की चेतावनी दी है | नही छोड़ने पर बुरा अंजाम भुगतने की भी बात कही है |
दरअसल 27 अगस्त को दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडे में आरएसएस कार्यकर्ता दादूसिंह की हत्या की गई थी | हत्या के बाद भारी मात्रा में बैनर एवं पोस्टर फेके गए थे | पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था और जांच में सामने आये 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया | जिसे नक्सली ग्रामीण बेगुनाह आदिवासी कहकर पुलिस पर फंसाने का आरोप लगा रहे है | साथ ही ग्रामीणों को नही छोड़ने पर और आरएसएस कार्यकर्ता के परिवार की मदद करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है |
फिलहाल पुलिस ने सभी बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है | वहीं नक्सली पर्चा मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है |