प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू ]
जशपुर | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम से ठेकेदार और व्यापारियों को धमकी भरे पत्र लिखकर उनसे अवैध वसूली करने वाला झारखंड राज्य के बदमाशों के गिरोह का सरगना सहित 4 आरोपियों को जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है | पकड़े गए इन बदमाशों में तीन झारखंड राज्य के सिमडेगा और एक जशपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है | पुलिस ने इन आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, टाटा सूमो, समेत देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, नगदी, मोबाइल फोन समेत दहसत फैलाने वाले नक्सली संगठन के पर्चे भी बरामद किये है,
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड के बदमाशों का गिरोह यंहा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार तथा अन्य व्यापारियों को नक्सली संगठन के नाम से धमकी भरे पत्र भेज कर उनसे भारी भरकम रुपयों की मांग करते थे | इन बदमाशों को अवैध रकम नहीं मिल पाने विकास कार्यो में अवरोध उत्पन्न करते थे | बघेल ने बताया कि दो माह पहले छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा का लोदाम कस्बे में पत्थलगांव के सीमेंट व्यवसायी का मनैजर का अपहरण के अलावा दमेरा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के पास नक्सली संगठन के नाम पर धमकी भरा पत्र लिखा गया था | इस पूरे मामले में अब तक कुल 7 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है, घटना को अंजाम देने वाले एक मास्टरमाइंड याकूब खान ओर उसके एक साथी विश्वनाथ मांझी को पुलिस ने झारखंड के सिमडेगा जिले से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, ओर अन्य आरोपीयो की खोजबीन कर रही थी, इस मामले में 5 अन्य आरोपी जिसमे दूसरा मास्टरमाइंड सलमान अंसारी, ओर उसके साथी विक्कीकुमार सिंह,किशुन, सिकंदर,सालो यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इस मामले में मुख्य आरोपी मास्टर माइंड याकूब खान पर झारखंड और छत्तीसगढ़ में 40 से अधिक हत्या ,लूट डकैती और अपहरण जैसे मामलो में शामिल रहा है | झारखंड के गुमला रांची सिमडेगा में कई घटनाओं को याकूब ने आजम दिया है | याक़ूब खान शातिर अपराधी है जो की छत्तीसगढ़ के जशपुर सहित झारखंड के गुमला रांची तक अपराधों को अंजाम दिया है काफी समय तक जेल में रहने के बाद कुछ दिनों पूर्व ही जेल से रिहा हुवा था
ओर वापस अपना गिरोह बना कर इलाके दहशत फैलाने के पालन में था |
जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम से आतंक फैलाने वाले इन बदमाशों के फोन तथा अन्य गतिविधियों पर निगरानी के साथ इन्हें गिरफ्तार करने के लिए जशपुर की विशेष पुलिस टीम को मामला सौंपा गया था | पुलिस की इस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर झारखंड राज्य के सिमडेगा जिले से तीन और जशपुर जिले से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है | इन बदमाशों ने पुलिस के समक्ष झारखंड और जशपुर जिले में किऐ गए सभी अपराधिक वारदातों का सिलसिलेवार व्यौरा दिया है |