रघुनंदन पंडा दुर्ग /
दुर्ग के इंद्रा मार्केट के 2 दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई | घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है | आग की सूचना लगते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुँच गई | फ़िलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है | आपको बता दें कि इंद्रा मार्केट व्यवसायिक परिसर है | बताया जा रहा है कि आग विजय सुपर बाजार व जलाराम आर्टिफिशियल ज्वेलरी में लगी है | फ़िलहाल बीएसपी के अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अग्नि शमन अधिकारी कर्मचारी व पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन 4 घण्टे से लगातार जारी है | दमकल की 8 गाड़ियों से आग बुझाने का काम चल रहा है |