video : दस साल की मासूम बच्ची को बनाया अपने हवस का शिकार, आरोपी जेल से जमानत पर आया था बाहर |

0
11


सूरज सिंह बेमेतरा | 

बेमेतरा | जिले में एक एक दरिंदे ने दस साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट खिलाने बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया | मासूम बच्ची जब रोते हुए घर पहुंची और अपनी आप बीती परिजनों को बताई |इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर फ़ौरन थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए | शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
घटना मोहभटठा वार्ड के आवासीय कॉलोनी की है | आरोपी रघुवीर वर्मा मोहभट्ठा कॉलोनी में आवंटित आवास में रहता है । उसने 7 जुलाई को बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत की थी ।  आरोपी रघुवीर ने मासूम को चॉकलेट के दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और घटना को अंजाम दिया | बतादें कि आरोपी इससे पहले दुष्कर्म के आरोप में सजा हुई थी वह जमानत पर बहार आया हुआ था |
पुलिस के अनुसार रघुवीर डेढ़ साल पहले भी इसी कॉलोनी में रहता था और एक बच्ची को अंडा खिलाने के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था । उस प्रकरण में रघुवीर को दस साल कारावास की सजा हुई थी । फिलहाल आरोपी उच्च न्यायालय से जमानत पर है । पुलिस ने 376 व पास्को एक्ट 6, 12 के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद सिटी कोतवाली से 10 वर्षीय पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए महिला पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल रवाना किया है ।

https://youtu.be/5E83o1onasw