तरुण प्रकाश शर्मा {Edited By: ऋतुराज वैष्णव }
जशपुर / जशपुर जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र मानिकपुरी के सरकारी आवास में सर्विस रिवाल्वर से उनकी शाली ने खुद को गोली मार ली | घटना के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई | मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच में जुट गई है |
जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया की नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र मानिकपुरी थाना परिसर में ही सरकारी आवास में अपनी पत्नी ओर शाली के साथ रहते थे | बीती रात 7 से 8 बजे के आसपास थाना प्रभारी सुरेन्द मानिकपुरी थाने में सरकारी काम काज कर रहे थे , उस वक्त उनकी पत्नी ओर शाली घर पर थी तभी थाना प्रभारी के आवास से गोली चलने की आवाज आई | गोली की आवाज सुनकर आसपास अफ़रा तफरी मच गई | जब उन्होंने मौके पर जा कर देखा तो उनकी शाली 24 वर्षीय वर्षा यादव ने एक कमरे में अपनी कनपट्टी पर उनकी सरकारी रिवाल्वर से गोली मार ली थी, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी | उन्होंने बताया कि वर्षा यादव की मानसिक स्थिति अच्छी नही थी, जिसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था, घटना के बारे में यह स्पष्ट नही हो पाया है की किस वजह से थाना प्रभारी सुरेन्द मानिकपुरी की शाली ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की |

घटना के बाद जशपुर एसपी शंकरलाल बघेल ने सर्विस रिवाल्वर घर में छोड़कर ड्यूटी में आने और हादसे में सर्विस रिवाल्वर का उपयोग होने की वजह से नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र मानिकपुरी को निलम्बित कर दिया है | वहीँ सार्विस रिवाल्वर को जप्त कर , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |