VIDEO: ट्रेलर और वैन के बीच भीषण भिड़ंत से लगी आग , वैन चालक जिंदा जला | वहीँ दूसरी ओर पेंड्रारोड- गौरेला गोरखपुर के करीब आउटर में खड़ी मेंटेनेंस व्हीकल में लगी आग , बोगी जलकर खाक |

0
20

कमल दुबे  [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]  


बिलासपुर /  बिलासपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत मंदिर चौक पर ट्रेलर और वैन के बीच जबर्दस्त टक्कर से गाड़ियों में भीषण आग लग गई , इस हादसे में वैन में फंसा चालक जिंदा जल गया |  बताया जा रहा है कि ट्रेलर रायपुर रोड की तरफ से आ रही थी | जो मंदिर चौक से सिंधी कॉलोनी की ओर मुड़ते वक़्त वैन को अपने चपेट में लेते हुए मोड़ किनारे स्थित  बिजली के खम्बे से टकरा गई | बिजली के खम्बे में टकराने के चलते शार्ट शर्किट की वजह से देखते देखते वैन में आग लग गई  और वैन चालक अंदर जिन्दा ही जल गया ।,सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची दमकल की गाड़ियों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया | वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया । 

वहीँ दूसरी ओर पेंड्रारोड- गौरेला गोरखपुर के करीब आउटर में खड़ी मेंटेनेंस व्हीकल में आग लग गई |  आग इतनी भीषण थी कि पूरा का पूरा डिब्बा जलकर खाक हो गया |दरअसल यहां रेलवे लाइन के  दोहरीकरण का काम चर रहा है | बताया जा रहा है कि जिस कोच में आग लगी है उसमे कुछ कर्मचारी सभी के लिए खाना बना रहे थे | इसी दौरान इंजन से लगे बोगी में अचानक आग लग गई , और पूरा का पूरा डिब्बा धू- धू कर जलने लगा | इस दौरान कर्मचारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई | सुचना पर मौके में पहुंची दमकल की गाडी आग बुझा पाती उससे पहले ही आग ने पूरे डब्बे को स्वाहा कर दिया | इस घटना से रेलवे को लाखों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है |    

https://youtu.be/uqk9uM5jvxE