video : ट्रक ड्राइवर निकला लोहा व्यापारी का हत्यारा ,बिलासपुर से हुआ गिरफ्तार | चार लोगो ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम  ,अन्य आरोपियों की तलाश जारी

0
22

लोकेश साहू 

बलौदाबाजार | जिले में दो दिन पहले हुए लोहा व्यापारी भुवनेश्वर केशरवानी हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है | जिसके खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है |  मामले में पुलिस ने व्यापारी के ही ड्राइवर और एक अन्य साथी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , वही दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे है ।


बतादें कि जांजगीर चापा जिले शिवरीनारायण के नामी  लोहा व्यापारी भुवनेश्वर केशवानी की लाश लवन खरतोर के सुनसान मार्ग में ट्रक के अंदर लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी | पलारी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहँचे जिसके बाद लाश की शिनाख्त की गई ,जिनकी पहचान शिविरिनारायन के नामी लोहा व्यापारी के रूप में हुई थी । मामले की गंभीरता देख जिले के एसपी नीतू कमल भी मौके का जायजा लिया ,वही व्यापारी का बैग घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया ,मामला इसी वक्त साफ हो गया था कि पूरा मामला लूट के बाद हत्या का है | 


इसके बाद जांच में पता चला कि मौके से ड्राइवर फरार है , फिर क्या था पुलिस की शक की सुई ड्राइवर पर घूम गयी ,जिसके बाद एसपी ने जिले के सभी साइबर एक्सपर्ट और पुलिस की टीम बनाकर ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश जारी रखे | आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और  देर रात ड्राइवर समेत एक अन्य आरोपी को बिलासपुर के सकरी से गिरफ्तार किया गया | पूछताछ  में पहले तो आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा ,फिर पुलिस ने आरोप इसे कड़ाई से पूछताछ की उन्होंने पाना जुर्म कबूल कर लिया | उन्होंने ने बताया कि घटना को अंजाम देने में उसके तीन साथियों ने उनका साथ दिया |  

https://youtu.be/Q4MIeXO0nTk


गौरतलब है कि लूट और हत्याकांड का आरोपी व्यसायी भुवनेश्वर केशवानी का ही ड्राइवर सुरेश चौहान, दोनों अक्सर खरीदी करने के लिए रायपुर स्पात जाया करते थे | जहा ड्राइवर सुरेश की दोस्ती रायपुर स्पात में गार्ड के कार्य पर पदस्त महेश बाग, पिंटू बाग और मोहन पटेल से दोस्ती हो गयी | ड्राइवर सुरेश को अच्छे से पता था कि उनका सेठ मोटी रकम लेके रायपुर आते थे ,लिहाज अपने तीनों दोस्तो के साथ लूट और हत्या का प्लानिग सुरेश के ही घर मे बना लिए । बताया जाता है कि  हमेशा की तरह लोहे की खरीदी करने रायपुर जाते थे 17 सितम्बर को भी व्यापारी अपने ड्राइवर के साथ अपने की ट्रक में सवार होकर रायपुर जा रहे थे | इस बीच उनके 3 अन्य आरोपी भी रास्ते मे सवार हो गए ड्राइवर ने अपने मालिक से तीनो को अपना दोस्त बताया  | जिसके बाद लवन खरतोरा मार्ग चलती ट्रक पर पहले तो व्यापारी भुवनेश्वर के सिर पर लोहे के जेक रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया गया फिर गमछे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया  | 


वही ट्रक और लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियो ने खैरी धमनी के सुनसान सड़क पर छोड़ कर व्यापारी के पास रखे पैसों से भरे बेग को लेकर फरार हो गए ,बेग में कुल 5 लाख 10 हजार रुपये थे | इस मामले में अब तक इस हत्याकांड के मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी सुरेश चौहान समेत पिंटू बाग को गिरफ्तार कर लिया गया है | वही लूट की रकम में से करीब डेढ़ लाख रुपये अभी तक बरामद किए गए है | इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने पहले से व्यापारी भुवनेश्वर केशरवानी का विश्वास जीता फिर ड्राइवर की नॉकारी करने लगा | आरोपी सुरेश करगी रोड पेंड्रा का रहने वाला हैं , जिसका ससुराल शिविरिनारायन है जो पहले सीएफ में जवान भी राह चुका है  |  लगातार अनियमितताओं को देखते हुए सन 2010 में नॉकरी से बर्खास्त कर दिया गया था | जिसके बाद अपने ही ससुराल में रहता था और अभी हाल ही में लोहा व्यापारी भुवेश्वर केशरवानी का ट्रक ड्राइवर की नॉकरी करने लगा । वही इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार है | जिसकी पतासाजी पुलिस लगातार कर रही है ,देखना होगा उनकी गिरफ्तारी कब तक हो पाती है ।