
प्रेम प्रकाश शर्मा
जशपुर | जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा “ह्यूमन ट्रैफिकिंग” के संबंध में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज 14 सितम्बर को टूर-डे-जशपुर का भव्य आयोजन शुरू किया गया | जिला प्रशासन, पर्यटन मण्डल, टूर-डे-रायपुर एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली सायकल यात्रा की शुरुआत बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई | इस मौके पर विधायक विनय भगत और विधायक यू. डी. मिंज ने सायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
जानकारी के अनुसार टूर-डे-जशपुर के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने एवं मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जन जागरूकता के उद्देश्य से जशपुर से लेकर बगीचा तक 100 किमी की सायकल यात्रा का आयोजन किया गया है | इस सायकल यात्रा में सायकल टूर-डे-रायपुर के 50 सायकल सवारों सहित जशपुर के नागरिक, रायपुर स्थित ट्रिपल आई.टी. हिदायतुल्ला विधि विश्व विद्यालय, आई.आई.टी भिलाई, गर्वमेंट इंजिनियरिंग काॅलेज रायपुर सहित अन्य काॅलेजों के छात्र भाग लिया है | 100 किमी की सायकल यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक टोकन नंबर एवं पहचान पत्र दिया गया है | इन्हीं प्रतिभागियों के मध्य 50 किलोमीटर से लेकर 100 किमी के बीच सायकल रेस हो रही | जिसमे विजेता को 11 हजार रुपए,उपविजेता को 8 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा |
बताया जा रहा है इस सायकल यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागियो के लिए कुल 8 स्थानो पर रिर्चाजिंग प्वांईट बनाए गए हैं | पहला रिर्चाजिंग प्वाइंट मनोरा ब्लाॅक के ग्राम जरिया में होगा, जो जशपुर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | इसके पश्चात् सायकल सवारों का दल आगे रवाना होगा | जरिया के पश्चात् अगला रिर्चाजिंग प्वाइंट सोगड़ा, घाघरा, सोनक्यारी, सन्ना, बहोरा, पण्ड्रापाठ, रौनी, एवं राजपुरी होगें | राजपुरी में सायकल यात्रा का समापन होगा |