VIDEO : टाइगर रिटर्न , फिर गांव कस्बो में दिख रहा है | एक्शन मोड में आईएफएस आलोक कटियार |

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्रामीण इलाकों में दर्जनों गाड़ियों के काफिले और मशीनों को देखकर लोग हैरत में पड़ गए | खुदी हुई सड़को की गुणवत्ता परखी जा रही थी |  इस नजारे को जब ग्रामीणों ने करीब से देखा तो उन्हें मामला समझ में आया | इलाके के लोग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की दुर्दशा से काफी आहत दिखाई दिए | मौके पर पहुंचे सरकारी अफसरों को वो इस बात के लिए फटकार लगा रहे थे कि एक बारिश में ही सड़के उखड़ गई और उस पर कई जगह से बड़े बड़े गड्ढे हो गए |  सरकारी अफसरों पर ग्रामीण सरेआम भ्रष्ट्राचार के आरोप भी लगा रहे थे | इस बीच मौके पर मौजूद एक अफसर ने अपना परिचय देते हुए ग्रमीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी शिकायतों की जांच की जा रही है | इस अफसर ने अपना परिचय देते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि भ्रष्ट्राचार करने वाले ठेकदारों की अब खैर नहीं , जितनी भी सड़के खराब हुई है  वे उसे जल्द ही ठीक कराएँगे | यह अफसर और कोई नहीं बल्कि आईएफएस आलोक कटियार थे | पूर्ववर्ती सरकर में भी उन्होंने इसी तरह से मौके पर पहुंचकर सड़कों की गुणवत्ता परखी थी और भ्रष्ट्राचार में लिप्त ठेकेदारों को नयी सड़के बनाने पर विवश कर दिया था | 

https://youtu.be/n3wuM-hf6UI