रघुनंदन पंडा [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ]
भिलाई / जेईई मेंस के नतीजे सोमवार को घोषित किये गए । एक बार फिर भिलाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भिलाई के ऋषभ भटनागर स्टेट टॉपर बने हैं। एनटीए ने वेबसाइट पर प्रदेशवार टॉपर्स की सूची जारी की है, जिसमें ऋषभ का नाम भी शामिल हैं। देशभर से 11 लाख विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें ऋषभ ने एनटीए स्कोर 99.97 पाया है। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 392 मिली है।
ऋषभ के पिता डॉ. रुचिर भटनागर सेक्टर-9 अस्पताल में डॉक्टर हैं, वहीं मां प्रीति भटनागर बीएसपी डीजीएम मेडिकल परचेज के पद पर कार्यरत हैं। एनटीए ने जनवरी और अप्रेल में जेइइ के पेपर-1 और 2 की परीक्षा ली थी, जिसमें ऋषभ ने पेपर-1 में बाजी मारी। एनटीए ने विकल्प दिया था कि विद्यार्थी दोनों में से कोई भी एक पेपर में शामिल हो सकता है। नतीजे जारी होने के बाद ऋषभ ने बताया कि उन्हें सीएस में इंजीनियरिंग करनी है।इस साल प्रदेश से टॉप-3 रैंकर्स भिलाई ने ही दिए हैं। तालपुरी इलाके में रहने वाले थॉमस जैकब को एआइआर 480 मिली है | वहीं तीसरे पायदान पर भिलाई से ही एैरन जैरी निनान को 599 ऑल इंडिया रैंक मिली है। इस परीक्षा में ट्विनसिटी के 2 हजार सहित प्रदेश से करीब 6 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।
SFTI और CFTI संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियर कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। इसके अलावा कई राज्यों के इंस्टीट्यूट्स जेइइ मेंस के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन लेते हैं। छत्तीसगढ़ में भी जेइइ स्कोर को प्रवेश के लिए पात्रता दी जाती है।
गौरतलब है कि जेईई एडवांस के लिए तीन मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है। 20 मई से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई एडवांस कराने की जिम्मेदारी इस बार आइआइटी रूड़की की है। 27 मई को देशभर में एक साथ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। भिलाई-दुर्ग से सिर्फ वे विद्यार्थी ही एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे, जिन्होंने जेइइ मेंस परीक्षा क्वालिफाई की होगी।