बलरामपुर / बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत घोरघड़ी में आज दिन भर कोतुहल का विषय बना रह | इसका करण था , श्रावण मास में शिवलिंग से लिपटे नाग देवता। भक्तों के अनुसार नाग देवता लगभग 2 घंटे से गजा पाठ के शिवलिंग से लिपटे रहे | जैसे ही यह खबर आसपास के क्षेत्र की जनता को मिली वह यह नजारा देखने के लिए दौड़े चले आए।
भक्तों का मानना है की श्रावण मास में साक्षात नाग देवता उन्हें दर्शन देकर जीवन सफल कर दिए। जिले के गजा पाठ शिवलिंग प्राकृतिक है और यह घने जंगलों के बीच स्थित है स्थानीय लोगों का कहना है की शिवलिंग के पास एक ऐसा छिदृ है जहां जितना भी जल डाला जाए वह कभी नहीं भरता है और उसी छिद्र में नाग देवता निवासरत है।
भारत एक आस्थाओं का देश है जहां किसी खास मौके पर किसी का दर्शन होना शुभ माना जाता है, इसीलिए श्रावण मास में नाग देवता का दर्शन कर भक्त अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं।