
आपने “सांप” और “नेवले” की लड़ाई तो देखी होगी लेकिन क्या कभी बिल्लियों को “सांप” से लड़ते हुए देखा है | बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक जहरीला “सांप” फन ताने हुए है | वहीं उसे चार बिल्लियां घेरे हुई हैं | तीन बिल्लियां भूरे रंग की हैं तो एक काली है | देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले तो सांप हमला करने का पूरा मूड बना लेता है | शायद इसलिए वह फुफकार मारता है, लेकिन जैसे ही सामने गुर्राती हुईं चार बिल्लियों से खुद को घिरा पाता है तो उसके होश फाख्ता हो जाते हैं | वह किसी तरह वहां से भागने की कोशिश करने लगता है | जब सांप वहां से तेजी से भागने लगता है तो बिल्लियां उसका पीछा करती हैं | हालांकि गमलों के बीच छुपकर सांप अपनी जान बचाने में सफल रहता है |
बता दें कि इस वीडियो को नील नितिन मुकेश ने उस वक्त सूट किया जब वो अपनी नई फिल्म बाइपास की शूटिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे | इस वीडियो को नील नितिन मुकेश के अलावा वहां मौजूद कई लोगों ने अपने फोन में कैद किया है | अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं |