रायपुर| देश में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है | रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली | मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को पुरखों के सपनों के अनुरूप विकसित करने के लिए राज्य सरकार “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की नई सोच के साथ काम कर रही है | इस मौके पर उन्होंने नक्सली मोर्चे पर साहस और पराक्रम दिखाने वाले सुरक्षा बलों के जवानो और अफसरों को सम्मानित किया |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हम करोड़ों देशवासियों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें जहाँ एकता, प्यार, भाईचारा, समृद्धि तथा उन्नति हो। मुख्यमंत्री ने कहा, जिन शक्तियों ने आजादी के चंद दिनों बाद बापू को हमसे दूर कर दिया था वही शक्तियां बापू के सपनों को भारत से दूर करना चाहती हैं।
