VIDEO: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सभी 11 लोक सभा सीटों पर सीधी टक्कर | बीजेपी ने मौजूदा सभी 10 सांसदों की टिकट काटी , वहीँ कांग्रेस ने भी नए चेहरों पर दाव आजमाया |

0
10

   

रायपुर / छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सभी 11 लोक सभा सीटों पर सीधी टक्कर है | बीजेपी ने हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में हुई हार से सबक लेते हुए सभी 11 सीटों पर नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है | उसने अपने मौजूदा सभी 10 सांसदों की टिकट काट दी | उधर कांग्रेस ने भी नए चेहरों पर दाव आजमाया है | 

 छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपने नए उम्मीदवारों के साथ चुनावी मैदान में है | राज्य की सभी 11 लोक सभा सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार बदल दिए है | पार्टी को उम्मीद है कि ये सभी नए चेहरे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे | GFX बीजेपी ने रायपुर से आठ बार के सांसद रमेश बैस का टिकट काट कर उनके स्थान पर रायपुर के पूर्व मेयर सुनील सोनी को मैदान में उतारा है | वही बिलासपुर से अरुण साव , महासमुंद से चुन्नीलाल साहू , राजनांदगांव से संतोष पांडे , बस्तर से बैदूराम कश्यप , कांकेर से मोहन मांडवी , रायगढ़ से गोमती साय सरगुजा से रेणुका सिंह , जांजगीर चांपा से गुहाराम अजगले , कोरबा से ज्योतिनंद दुबे  और दुर्ग से विजय बघेल चुनावी मैदान में है |  बीजेपी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रमन सिंह का दावा है कि नए चेहरों का प्रयोग कामयाब रहेगा और बीजेपी सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी | 

 हालांकि मौजूदा सभी 10 सांसदों का टिकट काटने से उन सीटों पर असंतोष भी देखा जा रहा है | मौजूदा सभी सांसदों के समर्थक पार्टी के फैसले से भड़के हुए है | जांजगीर , कांकेर और महासमुंद लोक सभा सीटों पर तो बीजेपी के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता बागी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है | हालांकि संगठन ऐसे नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने में जुटा हुआ है | उधर विधान सभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद है | कांग्रेस ने भी सभी 11 सीटों पर नए चेहरों को तबज्जु दी है | इसमें से नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है | जबकि दो सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन का दौर जारी है | GFX    | राज्य के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल का दावा है कि विधान सभा चुनाव की तर्ज पर लोक सभा चुनाव में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा |  

https://youtu.be/Le8Q0FM4z84

छत्तीसगढ़ में 11 अप्रेल को बस्तर लोक सभा सीट पर वोट डाले जाएंगे | जबकि 18 अप्रेल को  कांकेर , राजनांदगाव , महासमुंद  और 23 अप्रेल को रायपुर , बिलासपुर , रायगढ़ , जांजगीर चांपा , दुर्ग , कोरबा और सरगुजा  में  वोट पड़ेंगे | राज्य में बीजेपी की साख दाव पर है | कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है | क्योकि उसका एक मात्र लोक सभा सीट दुर्ग में कब्ज़ा है | जबकि शेष दस सीटों पर बीजेपी काबिज है | ऐसे में उठ किस करवट बैठेगा ये तो वक्त ही बताएगा |