VIDEO : ग्रामीणों ने नक्सली के बैनरों की जलाई होली, नक्सलवाद मुर्दाबाद के लगाए नारे | 

0
17

मनोज सिंह चंदेल / 

राजनादगांव / नक्सली संगठन 2 दिसंबर से पीएलजीए सप्ताह मनाने जा रहा है। इसके समर्थन में ग्रामीणों को आगे आने के लिए गढ़चिरौली के मेडपल्ली व हिंदेवाड़ा इलाके में बैनर लगाए गए थे। इलाके के ग्रामीणों ने नक्सलियों के बैनर को एकत्र कर इसकी होली जलाई। ग्रामीणों ने नक्सलवाद मुर्दाबाद के भी नारे भी लगाए।

https://youtu.be/b1mDFWF9qXw