VIDEO : गड्ढो में तब्दील हुए मुख्य मार्ग से राहगीर परेशान , प्रशासन उदासीन | हादसे में अबतक  कई लोगो की जा चुकी है जान |  

0
30
नईम खान / 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली में कवर्धा से मुंगेली मुख्य मार्ग अत्यंत ही जर्जर अवस्था मे है | जिसके चलते स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | निर्माण एजेंसी एडीबी द्वारा कुछ ही साल पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था | लेकिन समय से पहले ही सड़क गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है |  यही वजह है कि अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को यहाँ आना जाना करना पड़ रहा है | 

स्थानीय लोगों ने रोड निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के साथ ही निर्माण कार्य मे लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है | वही स्थानीय लोगों की माने तो गढ्ढो में तब्दील मौत की सड़क की वजह से रोजाना दुर्घटना हो रही है जिसकी शिकायत भी जिम्मेदार अधिकारियों से की गई मगर आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया | 

वही लोगो की माने तो मुंगेली के पड़ाव चौक से पंडरिया जाने वाली 10 किलोमीटर तक कि सड़क इस कदर जर्जर हालत में है कि साल भर में यहाँ हजार भर से अधिक दुर्घटनाएं घट चुकी है जिसमे सैकड़ो लोगों की मौत भी हो चुकी है । बावजूद इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर नही है | हालांकि मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ने जर्जर हो चुके स्थानों की मरम्मत कराने की बात जरूर कही है।

https://youtu.be/20in0HZQhQA