VIDEO : कांग्रेसी नेता का क्लब डांसर के साथ ठुमके लगाते और नोट उड़ाते वीडियों हुआ वायरल , भाजपा ने कहाँ कांग्रेस का चाल, चेहरा और चरित्र उजागर ।

0
19

किशोर साहू / 

बालोद / सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हो रहा है | वायरल हो रहे इस वीडियों में क्लब डांसर के साथ एक व्यक्ति डांस करते और पैसों की बारिश करते साफ़तौर पर देखा जा सकता है | डांस कर रहे इस व्यक्ति को बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत के सभापति अभिषेक शुक्ला बताया जा रहा है | खासबात यह है कि इस वीडियों को किसी दूसरे व्यक्ति ने सोशल मीडिया में वायरल नहीं किया है , बल्कि खुद पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के वाट्सअप नंबर से वायरल हुआ है | वायरल विडियो में डांसर के पीछे डीजे. को कामा क्लब पटाया लिखा नजर आ रहा है | वही विडियो वायरल होने के बात जब इस मामले की जानकारी लेने पूर्व जिलाध्यक्ष से मोबाईल पर सम्पर्क करने कोशिश की गई तो उनका मोबाईल नंबर कवरेज क्षेत्र से बहार बतलाया | 

वही जब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से विडियो को लेकर सवाल किया गया, तो लगातार दौरे में रहने की वजह से वीडियों नहीं देख पाने की बात कहते हुए इस मामले में कुछ भी बोलने से ही मना कर दिया ! 

गौरतलब है की जब कांग्रेस नेता का डांसर के साथ डांस करते व पैसे उड़ाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तो भाजपा को भी कांग्रेस को घेरने बैठे बैठाए मुद्दा मिल गया | भाजपा नेता ने इस विडियो को देख इसे कांग्रेस पार्टी का चाल, चेहरा और चरित्र बतलाते हुए अभिषेक शुक्ला को पद से इस्तीफा दे देने की बात कही है ! 


https://youtu.be/zrYY1A2I-OM