
लोकेश साहू /
बलौदा बाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल वन्य क्षेत्र के ग्राम पैरागुड़ा एवम आसपास के इलाके में हाथियों का कहर देखने को मिल रहा हैं, जहां हाथियों के झुंड ने किसानों की कई एकड़ फसल नुकसान कर डाला है । लगातार 48 घंटो से हाथियों का समूह आसपास के इलाके में ही डेरा डाल किसानो के मेहनत से उगाये फसलो को रौंद रहे है।
एक ओर किसान अपने अच्छी फसल के लिए दिन रात मेहनत करता जिससे उत्पादन अच्छा हो लेकिन दूसरी ओर हाथियों का कहर जो हर बार उनकी मेहनत पर पानी फेर देता है। प्रत्येक वर्ष जंगली हाथियों द्वारा फसल बर्बाद की खबर आती है | लेकिन वन विभाग हर बार इस समस्या से निपटने में असफल ही दिखता है। हाथी की समस्या वन्य क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि हाथियों का झुंड अगर एक बार उनके खेत से गुजर जाए तो उस खेत की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाती है। लेकिन इससे निपटने के लिए किसान के साथ साथ वन विभाग भी सक्षम दिखाई नही दे रहे है।

अब देखना होगा कि वन विभाग हाथियों से हो रहे फसल बर्बाद जैसे बड़ी समस्या का हल ढूंढ पायेगा और किसानों के मुवावजे की मांग पुरी कर पायेगी या नही यह सवाल बना हुआ है। क्योंकि किसानों की रक्षा और हित के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाये जा रहे है | लेकिन हाथियों की समस्या से निपटने में अहम भूमिका निभानी भी बहुत जरूरी है | जिससे किसानो के फसलो को बचाया जा सके।