VIDEO : एटीएम में पैसा डालने जा रहे कैश वैन से 1 करोड़ 64 लाख की लूट , होंडा सिटी में सवार तीन नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम | पुलिस नाकेबंदी कर जुटी लुटेरों की तलाश में |    

0
6
सूरज सिंह / 

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है | 3 आरोपी होंडा सिटी में सवार होकर पहुंचे और लूट की इस पूरी घटना को अंजाम दिया | पूरा मामला जिले की खसरा चौकी अंतर्गत अतरिया मोड़ के पास का है | 

यह वैन एटीएम में कैश डालने जा रही थी | इसी बीच अचानक वैन के सामने का टायर पंचर हो गया | जिसे बदलने के लिए ड्राइवर और गनमैन दोनों बाहर निकले |  इस दौरान सफेद रंग की होंडा सिटी कार में आरोपी पहुंचे और कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अपने शिकंजे में लेकर वैन में रखे एक करोड़ 64 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए | घटना में ड्राइवर और सुरक्षागार्ड  भी घायल हो गए है |  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जिले में सघन जांच जारी कर दी है और नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश जारी है ।  

https://youtu.be/e9MEhlgUx6I