VIDEO : एटीएम क्लोनिंग के अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ फर्दाफाश , बालोद पुलिस ने साहसी गैंग के एक सदस्य को हरियाणा के हिसार जिले से किया गिरफ्तार |

0
8

किशोर साहू /

बालोद / अगर आप एटीएम यूजर है और यदि आप अंजान व्यक्ति से एटीएम से पैसे निकालने मदत लेते है तो यह खबर आपके लिए है | दरअसल डिजिटल भारत के इस दौर में जहाँ डिजिटलीकरण के कई फायदे है तो कई नुक्सान भी साबित हो रहे है | ऐसा ही एक मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के बालोद से | बालोद पुलिस की माने तो एटीएम क्लोनिंग का शिकार पुलिस विभाग का एक आरक्षक हुआ | वह अपने एटीएम से पैसा निकालने गुंण्डरदेही आया | इस दौरान एटीएम के पास दो लोग पहले से खड़े थे | प्रथम प्रयास मे पैसा नही निकलने पर प्रार्थी का एटीएम कार्ड लेकर उन लोगो ने स्लाट मे डालकर उसमे पिन डालने कहा और पैसा निकलने पर प्रार्थी अपना रूपया लेकर चला गया | लेकिन देर रात प्रार्थी के मोबाईल मे मैसेज आना शुरू हुआ और दो बार मे उसके खाते से 65 हजार की रकम पार हो गई | जबकि एटीएम कार्ड उसके पास ही था | मोबाइल पर मैसेज देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई | प्रार्थी महावीर निर्मलकर द्वारा थाना गुंण्डरदेही मे इसकी जानकारी दी | कुछ दिनो बाद इसी तरह की दूसरी घटना गुंण्डरदेही क्षेत्र मे एक और व्यक्ति के साथ घटित हुई | जिसके खाते से पचास हजार पार हो गए | इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियो की पतासाजी मे जुट गई | सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया | साइबर सेल से तकनीकी सहायता के आधार पर आखिरकार आरोपी की पहचान कर ली गई , और फिर हरियाणा जाकर ग्राम वरवाला जिला हिसार से सोनी साहसी नामक युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत मे लीया | पूछताछ मे उसने बताया कि इस घटना मे कुल चार लोग शामिल है | उसने बताया कि पिछले कुछ सालो से ऐसे हि ठगी करते आ रहे है | छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब , लुधियाना , जालंधर व अन्य राज्यो मे भी लोगो को अपना निशाना बनाया है | साथ हि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग बालोद एवं बेमेतरा जिला मे घटना करना स्वीकार किया है।

एटीएम क्लोनिंग अपने आप मे एक नया मामला है , और पुलिस भी मान रही है कि अब तक एटीएम फ्राड से बचने के लिए कई तरह की जानकारी दी गई है | लेकिन अब इस घटना के बाद इसके बारे मे भी सचेत किया जायेगा | वही इस मामले मे विवेचना के दौरान जो बाते सामने आई वह बेहद चैकाने वाली है | आरोपी एक स्कीमर मशीन को अपने कमर मे लगा कर रखते है और एटीएम को नजर बचाकर उसमे स्वाइप कर लेते है | जिससे एटीएम का पूरा डाटा उसमे कापी हो जाता है , और आरोपी इसी आधार पर नया एटीएम कार्ड बना लेते थे | फिर उससे रकम निकालते थे | फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है |

https://www.youtube.com/watch?v=jAFH9cbxpbc&feature=youtu.be