VIDEO : आरक्षक ने खुद को आग लगा आत्मदाह करने की कि कोशिश , छुट्टी नहीं मिलने के चलते उठाया ऐसा खौफनाक कदम |

0
7

अनिल घृतलहरे बलौदाबाजार   [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ]  

बलौदा बाजार जिले के गिधपुरी थाने में कल देर रात एक आरक्षक ने अपने ही गाड़ी का पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर आग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की | पूरी घटना थाने परिसर के अदंर ही हुयी |  आरक्षक का नाम यज्ञ साहू बताया जा रहा है ,, वही आरक्षक को आग में जलते हुए देख साथी आरक्षक रामकृपाल साहू ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे वह भी बुरी तरह आग में झुलस गया | दोनों आरक्षक को तत्काल रायपुर स्थित कालड़ा नर्सिंग होम उपचार के लिए रेफर किया गया है ,, वही आरक्षक यज्ञ साहू करीब 90 प्रतिशत जल चूका है जिसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है | वही दूसरा आरक्षक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 

दरअसल गिधपुरी थाने में पदस्थ आरक्षक यज्ञ साहू अपने घर जाने के लिए कई दिनों से थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत से छुट्टी की गुजारिश कर रहा था | लेकिन थाना प्रभारी ने कई दिनों तक  छुट्टी देने से  इंकार कर दिया। कल शाम गड़ना के बाद भी आरक्षक यज्ञ साहू थाना प्रभारी से छुट्टी लेने के लिए चेंबर में गया , जहा थाना प्रभारी ने छुट्टी देने से इंकार कर दिया |  जिसके बाद आरक्षक यज्ञ साहू ने थाने परिसर में खड़े मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर थाने परिसर में ही आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की | हांलाकि इस मामले पर जिले के एडिशनल एसपी जे आर ठाकुर ने बताया की घटना बेहद गंभीर है इस मामले की जाँच बलौदा बाजार एसडीओपी राजेश जोशी कर रहे है ,,, जाँच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।  वही इस घटना ने पुलिस प्रशाशन पर भी बड़ा सावाल खड़ा कर दिया

https://youtu.be/hk0NMldWcpQ