
कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आदिवासी युवक ने आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में फांसी लगा ली है | कल रात अवैध शराब बिक्री के मामले में आबकारी विभाग ने 34 पाव शराब के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था | सुबह फ्रेश होने के बहाने युवक बाथरूम गया और उसने फांसी लगा ली | मृतक युवक का नाम हरिचंद्र मरावी है | और वो चिल्पीघाटी के पास बेंदागाव का रहने वाला है | घटना की सूचना जैसे ही अधिकारीयों को मिली आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया । मामला आत्महत्या का है या हत्या का इसे लेकर कवर्धा पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है | हरिचंद्र पर आरोप था कि वह मध्यप्रदेश से शराब लाकर कवर्धा क्षेत्र में अवैध कारोबार करता है | आबकारी विभाग ने हरिचंद्र को धारा 43, 2 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था |