
रायपुर | छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और बस्तर के कद्दावर आदिवासी नेता कवासी लखमा ने बच्चों को एक अजीबोगरीब नसीहत दी है | उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा कि बड़ा नेता बनना है तो एसपी कलेक्टर के कॉलर पकड़ो | जिस वीडियो में वह इस तरह की नसीहत देते दिख रहे हैं वह वीडियो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर का है | तब कवासी लखमा सुकमा जिले के पावारास में स्कूली बच्चों के बीच एक कार्यक्रम में मौजूद थे | वहां उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बात कही | दरअसल, बच्चों ने मंत्री जी से पूछा कि आप बड़े नेता कैसे बने, मुझे भी बनना है | तब बच्चों को यह नसीहत दे डाली | मंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा कि यदि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी के कॉलर पकड़ो | कवासी लखमा छत्तीसगढ़ में आबकारी मंत्री हैं और अपने उटपटांग बयानों के लिए भी जाने जाते हैं | छतीसगढ़ के मंत्री का बयान वायरल होने के बाद बस्तर के भाजपा नेताओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है | भाजपा नेता शिवरतन शर्मा और संजय पांडे ने तो यह तक कह डाला कि भूपेश सरकार ने कवासी को मंत्री पद देकर बंदर के हाथ मे उस्तरा पकड़ा दिया है |
बयान से लिया यू टर्न
वही अब मंत्री कवासी लखमा ने अपने इस बयान से यू टर्न ले लिया | उन्होंने कहा है कि सारा दोष मीडिया पर मढ़ पर मीडिया दिया | उन्होंने कहा बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया है | जबकि वीडियो में साफ सुनाई और दिखाई दे रहा है कि उनके बयान पर कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है | कोंटा विधायक व आबकारी मंत्री लखमा ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने बच्चों को सड़क की लड़ाई लड़ने कहा था, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया | मैं बस्तर में रहकर शुरू से आदिवासियों की आवाज बुलंद की है, इसलिए बीजेपी के पेट के दर्द हो रहा है | सभी लोग मुझसे प्यार से बात करते है | बच्चों से मैं मिलने गया था | कुछ बच्चे कलेक्टर बनना चाहते थे, तो कुछ एसपी और कुछ बच्चे ऐसे थे, जो नेता बनना चाहते थे | ऐसे बच्चे जो नेता बनने वाले है उनको शाबासी दिया है |