हैदराबाद में आज तड़के दो ट्रेनों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया | इस टक्कर में लिंगमपल्ली-फलकनुमा ट्रेन के 3 डिब्बे और कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद हिर्री एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में अबतक कुल 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 लोग मामूली रूप से जख्मी हैं वहीं 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेनों की टक्कर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन और भी कई लोगों को गंभीर चोट आई है। वहींं, हादसे के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एक एमएमटीएस ट्रेन थी जबकि दूसरी इंटरसिटी एक्सप्रेस थी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक घायलों की वास्तविक संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है | रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सिग्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत आ गई थी। इसकी वजह से लोकल ट्रेन का ट्रैक बदल गया और वह स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड धीमी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। एक न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, हादसे में एमएमटीएस के मोटरमैन (ड्राइवर) समेत रेल क्रू के 3 सदस्य घायल हो गए। मोटरमैन के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि :- मुझे इस दुखद घटना के बारे में पता चला , रेल प्रशासन घायलों तक मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है |