लोकेश साहू /
बलौदा बाजार / लंबे समय से चोरो की तलाश में जुटी पुलिस की टीम को अखिरकार सफलता मिल ही गयी | घटना बलौदा बाजार थाना की है , जहां बीते कुछ दिनों से चोरो के गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस ने 5 लोगो को समान बेचते हुए धर दबोचा। बताया जा रहा है की इनमे 3 नाबालिग भी है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पानगांव स्थित शासकीय स्कूल का ताला तोड़ करीब पचास हजार के उपकरण जिसमे कम्प्यूटर, सकैनेर एवं बायोमेट्रिक मशीन शामिल हैं चोरी कर दुकान में बेचने के फ़िराक में थे | लेकिन इससे पहले ही यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया | बताया जा रहा है कि 5 लोगो का यह गिरोह ऐसे कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपीयो पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
