VIDEO : सांप से जीभ पर ‘डसवाने’ का शौक युवक को पड़ा भारी , जहरीले ‘कोबरा’ के काटने से हुई मौत | 

0
21

ब्यूरो डेस्क / कहते हैं शौक बड़ी चीज है |  किसी को खेल का शौक होता है,  किसी को गाने सुनने का ,  किसी को फिल्मों को देखना का | उसी शौक के चक्कर में एक युवक को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया | मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है | युवक का शौक भी ऐसा, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं |   

दरअसल, पूरा मामला एक अजीब शौक से जुड़ा हुआ है | मामला जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के छुटमलपुर कस्बे का है | यहां रहने वाले युवक वसीम का शौक ही निराला था |  जानकारी के मुताबिक, वसीम को जहरीले सांप पकड़ने का शौक था | इतना ही नहीं वसीम जहरीले सांप पकड़ कर उनसे अपनी जीभ पर कटवाता था | लेकिन वसीम को नहीं पता था कि उसका यह शौक एक दिन उसकी जान का दुश्मन बनेगा | 

मामला बुधवार (18 सितंबर) का है | बताया जा रहा है कि वसीम कहीं से एक जहरीला सांप पकड़ कर लाया था | अपने शौक के मुताबिक, वसीम ने सांप को पकड़ लिया और अपनी जीब पर सांप से डसवाने लगा | सांप के डंक मारने के बाद जहर उसके शरीर पर चढ़ गया और कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया | यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल में कैद कर ली |  बेहोशी के बाद परिजन उसे फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर से वासिम के घर में मातम पसर गया |  

https://youtu.be/9Ebx7F9yelk