राकेश शुक्ला
कांकेर | छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में सड़क की बदहाल हालात और धूलभरी सड़को को लेकर शहर की जनता के उतरने और प्रदर्शन करने के बाद जागे जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर उतर कर झाड़ू लगाया है | दरअसल सड़क की हालत बेहत खराब हो चुकी है जिसे लेकर शहर की जनता और मार्ग से गुजरने वाले लोग काफी परेशान है | भारी वाहनों के कारण उड़ने वाली धूल भी लोगो के लिए मुसीबत बनी हुई है | नगर के लोग लगातार दो दिनों से सड़क पर उतर कर शांति पूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे है | जिससे जागे जनप्रतिनिधि विधायक, पालिका अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर उतर कर झाड़ू लगाया है | इस दौरान सभी ने उतर कर सफाई अभियान चलते हुए हाथ मे झाड़ू लेकर पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड तक झाड़ू लगाया | साथ ही धूल से राहत दिलाने के लिए पालिका द्वारा टैंकर के माध्यम से रोजाना पानी डालने की बात कही |
