किशोर साहू [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ]
बालोद / लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण मे होने वाले मतदान को लेकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बालोद जिला के तीनो विधानसभा मे तैयारिया पूरी कर ली गई है | मतदान सम्बंधी तैयारियो को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू ने बताया कि बालोद जिले मे कुल 810 मतदान केन्द्र बनाये गये है | जहाॅ बालोद जिले मे कुल मतदाता 6लाख 45हजार 789 है।

मतदाताओ मे पुरूष मतदाता 3 लाख 21हजार 227 है | वहीँ महिला मतदाता 3 लाख 24हजार 548 है , और 14 तृतीय लिंग मतदाता है | 5068 दिव्यांग मतदाता है | जिले मे 15 आदर्श मतदान केन्द्र के साथ साथ 15 संगवारी मतदान केन्द्र व 3 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये है | वेब कास्टिंग 160 मतदान केन्द्रो मे किया जायेगा | सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है | जिले मे मतदान को लेकर इस बात पर जोर दिया गया कि मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से निपटे इसके लिये पूरी तैयारियाॅ कर ली गई है | वही कलेक्टर रानू साहू ने जिले के सभी मतदाताओ से अपील की है की वो अपने घर से बाहर निकल अपने मताधिकार का स्तेमाल कर वोट जरुर करने जाए ।